बिहार

पटना सिटी को मिला नया सामुदायिक भवन

Advertisements
Ad 5

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना नगर निगम मद योजनान्तर्गत निर्मित दीरा सामुदायिक भवन का उद्घाटन सोमवार को विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने किया। इस अवसर पर महापौर सीता साहू, वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी, दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास के मुख्य संरक्षक शशिशेखर रस्तोगी, अध्यक्ष रामजी प्रसाद, महासचिव विजय कुमार सिंह, वरीय न्यासी मिश्रीलाल यादव, ज्ञानवर्द्धन मिश्र, युवा समाजसेवी रवि रोशन मेहता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से स्थानीय लोगों को सामाजिक एवं सामुदायिक कार्यों में सुविधा मिलेगी। उन्होंने पटना सिटी में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों की भी चर्चा की। वहीं, पार्षद तारा देवी ने घोषणा की कि इस भवन के विकास और विस्तार के लिए पार्षद निधि से 15 लाख रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।

महापौर सीता साहू ने दीरा व्यायामशाला के शताब्दी वर्ष पर न्यास पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह अवसर दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास के लंबे समय से अधूरे सपनों को पूरा करने का है। इस मौके पर मंचासीन अतिथियों में शशिशेखर रस्तोगी, रवि रोशन मेहता, मिश्री लाल यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों ने मंदिर प्रांगण में पवित्र पौधे तुलसी और शमी का रोपण भी किया। महापौर ने फ़ीता काटकर स्थल पर लगी फ़ोटो गैलरी का उद्घाटन किया। उद्घाटनकर्ता नंदकिशोर यादव और मुख्य अतिथि सीता साहू को पटना आर्ट कॉलेज की युवा चित्रकार हर्षा नगरिया ने डिजिटल स्केच और कैलीग्राफी भेंट कर अभिनंदन किया।

Advertisements
Ad 1

इस अवसर पर ‘दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर : शताब्दी का सफर’ तथा ‘नंदकिशोर यादव : बिहार की राजनीति के जाज्वल्यमान नक्षत्र’ नामक दो फ़ोल्डर का लोकार्पण भी किया गया।

सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान देने वाले लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में दुनिया का सबसे छोटा माइक्रोस्कोप म्युस्कोप बनाने वाले प्रो. शिशिर कुमार (आईआईटी हैदराबाद), सिविल सेवा परीक्षा में सफल वरीय आईएएस अजय कुमार सिंह एवं कौशल किशोर समेत कई नाम शामिल रहे।

कार्यक्रम में पं. भूपाल मिश्र, दीप कमल, राजेंद्र संजीव कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद, शिवनाथ रजक, मनोज कुमार सिन्हा, सच्चिदानंद राय, गौतम बिजपुरिया, शोभा देवी, गीता पांडेय, बेबी कुमारी, शकुंतला देवी, रघुनाथ प्रसाद, कॉ. ललन यादव, प्रो. संजय कुमार श्रीवास्तव, स. रणजीत सिंह गांधी, शानू मिश्रा, संतोष गिरि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: