धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): निरसा ग्रेंड कॉर्ड लाइन से सटे लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर अचानक जमीन धंस गई , जमीन के धंसने से लोग सकते में आ गए । पचास साठ मीटर के दायरे में जमीने फट गई । सूत्र के अनुसार कुछ दिन पूर्व उसी इलाके में भू धसान की घटना घटी थी आज की भू धसान की सुचना मिलते ही अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता ने ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय प्रबन्धन से सम्पर्क कर डोजरिंग करा दिया ।
अब प्रश्न उठता है कि बराबर उसी क्षेत्र में भू धसान की घटना क्यो घटती है ? सूत्र बताते हैं कि आज भी वंहा अवैध कोयला उत्खनन का कार्य चोरी छिपे चलता है । जबतक इसपर रोक नही लगाई जाएगी तबतक भू धसान की घटना घटती रहेगी । सूत्र यह भी बताते हैं कि यही क्रम रहा तो भीषण दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता है ।