बिहार

दानापुर में गैस लीक से हड़कंप: खुदाई के दौरान गेल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, लोग घरों से बाहर निकले

फुलवारीशरीफ, अजित। रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित महुआबाग में मंगलवार को एक खुदाई के दौरान गेल इंडिया की गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। सड़क किनारे पाइपलाइन से गैस रिसाव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी।

गेल इंडिया की रेस्क्यू टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और गैस की आपूर्ति बंद कर मरम्मत कार्य शुरू किया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि भरत गैस एजेंसी के पास एक विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के लिए अर्थ तार डालने के दौरान खुदाई में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी।

Advertisements
Ad 1

गैस रिसाव की खबर मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए। स्थानीय श्रम विभाग के पूर्व चेयरमैन एस. के. यादव ने पुलिस और फायर सेफ्टी विभाग को सूचित कर जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा करने की मांग की। गेल इंडिया के इंजीनियर अविनाश कुमार ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने युद्धस्तर पर काम कर पाइपलाइन की मरम्मत पूरी कर ली है।

इस दौरान ग्राउंड केबल कटने से करीब डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे नरिया, लंका और आदित्यनगर समेत कई इलाकों में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

Related posts

रोजगार देने में बिहार अव्वल, कम हो रहा पलायन

मीठापुर परसा एलिवेटेड के बीच आ रहे स्वर्गीय राम गोविंद सिंह स्मारक को स्थानांतरित किया जाएगा

नन्हे रोजेदारों में भी रोजा रखने को लेकर उत्साह का माहौल

error: