बिहार

‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ के प्रति जागरूकता सेमिनार का आयोजन

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, पटना सिटी शाखा द्वारा विश्व टीबी निवारण दिवस पर ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गाँधी सरोवर स्थित इंडियन रेड क्रॉस प्रांगण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी व रेड क्रॉस सोसाइटी,पटना सिटी शाखा के पदेन अध्यक्ष मुकेश रंजन ने किया। कार्यक्रम के आरंभिक सत्र में नन्हे- मुन्ने बच्चों ने टीबी उन्मूलन पर आधारित कविता पाठ कर उपस्थित श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। इन बच्चों में किसलय इंटरनेशनल स्कूल के रूना कुमारी, देवांशु कुमार तथा अनाया सिंह आदि प्रमुख रहे।

अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने कहा कि दुनिया की आबादी का बीस फ़ीसदी हिस्सा भारत में बसता है परंतु, टीबी के मामले में पूरी दुनिया के मरीजों में हमारा हिस्सा पच्चीस फ़ीसदी है। लिहाजा हमें महामहिम राज्यपाल के 2024 तक बिहार से टीबी उन्मूलन के संकल्प के प्रति काफी सक्रिय होना पड़ेगा।

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए पीएमसीएच के टीबी एवं छाती रोग विभागाध्यक्ष डॉ० पवन कुमार अग्रवाल ने टीबी रोग के कारण एवं निवारण पर सविस्तार चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले टीबी का निदान नहीं था परंतु ,आज उपचार उपलब्ध होने पर मरीज़ो की लापरवाही से इस रोग पर काबू पाना संभव नहीं हो पा रहा है।

Advertisements
Ad 2

डॉ० अग्रवाल ने माना कि दवा एवं परहेज़ के प्रति सतर्कता से ही इसका उन्मूलन संभव है। अपनी बात रखते हुए वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स संगठन के प्रतिनिधि वरीय चिकित्सक डॉ० सिकंदर अली खान ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के प्रति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं अन्य संगठनों के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में ही प्राप्त कर लिया जाएगा।

कार्यक्रम में टीबी मुक्त भारत विषय पर आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के सीनियर एवं जूनियर वर्ग में विजेता रहे छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें जूनियर वर्ग में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए तनुष राज ,अनाया सिंह तथा अनमोल कुमार व अनंत प्रकाश को उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । इसी तरह सीनियर वर्ग में सॉरभी कुमारी को प्रथम स्थान तथा द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः आयुषी कुमारी तथा वैभव कुमार व सार्थक कुमार को प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर अन्य लोगों में डॉ० त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, वरीय समाजसेवी संजीव कुमार यादव,शाखा उपाध्यक्ष रमेशचंद्र अम्बष्ठ, महासचिव सुमन पोद्दार, कोषाध्यक्ष संदीप ड्रोलिया, संयुक्त सचिव अवधेश कुमार सिन्हा, सदस्य राजेश कनोडिया, बंटी ड्रोलिया, राजकुमार गोयनका, कार्यक्रम संयोजिका सरोज जायसवाल, वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स संगठन के प्रतिनिधि मनीष कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा चेयरमैन गोविंद कनोडिया ने की तथा संचालन समाजसेवी- शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह ने किया।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन