बिहार

अखिल भारतीय हिंदी विकास मंच के बैनर तले उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में हिंदी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन

अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय भोड़हर के विद्यालय परिसर में अखिल भारतीय हिंदी विकास मंच द्वारा 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय हिंदी विकास मंच के संस्थापक एवं क्षेत्र के जाने-माने कवि रणविजय यादव ने की। मंच संचालन ललित पोद्दार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार रंजन, शिक्षकों में राकेश कुमार साह, साधना कुमारी, नीरज किशोर, वजहुल कमर, शंभू दयाल रंजन, बेबी कुमारी, प्रदीप कुमार प्रवीण,अनिल कुमार साह के साथ-साथ विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

जबकि अतिथियों में कुनकुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक एवं जाने-माने गजलकार दिलीप समदर्शी,स्थानीय शिक्षक अरविन्द कुमार, बबलू सिंह आदि मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय की छात्राओं गुड़िया कुमारी, समीक्षा कुमारी, शालिनी कुमारी,कल्पना कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। विभिन्न वक्ताओं ने हिंदी पर अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर अखिल भारतीय हिंदी विकास मंच द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार रंजन को विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था हेतु उन्हें फूलमाला पहनाकर, अंगवस्त्र एवं सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं पत्रकार बबलू सिंह को भी फूलमाला,अंगवस्त्र एवं सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisements
Ad 2

इस अवसर पर हिंदी विकास मंच के संस्थापक रणविजय यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने से अन्य शिक्षकों में भी शिक्षा की स्थिति सुधारने की ललक जागेगी और समाज का विकास होगा। बताते चलें कि अखिल भारतीय हिंदी विकास मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस पर सम्मानित करने के अलावा प्रत्येक वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में विद्यालय टॉपर एवं हिंदी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता रहा है। संस्था का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा हेतु प्रेरित करना है, ताकि ये बच्चे हमारे क्षेत्र के साथ-साथ राज्य एवं देश का मान बढ़ा सकें।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन