पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) रेल पुलिस के द्वारा लगातार ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस आए दिन लोगों की खोई या चोरी हुई मोबाइल को बरामद कर उनको वापस कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पटना जंक्शन के सभाकक्ष में ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत बरामद किये गए 101 मोबाइल को उनके असली धारकों के बीच वितरण किया गया।
रेल एसपी अमरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से इन मोबाइलों को बरामद किया गया है। जिसका कीमत करीब 15 लाख 15 हजार रुपये है। बतादे की ऑपरेशन मुस्कान के तहत अबतक 2200 मोबाइल को बरामद कर उसके असली धारक को लौटाया गया है। जिसकी क़ीमत लगभग तीन करोड़ तीस लाख रूपये हैं।