बिहार

एक पेड़ माँ के नाम चलाये अभियान

अररिया, रंजीत ठाकुर  मन की बात की जरिये पीएम ने माँ ओर धरती माँ के लिए कुछ स्पेशल करने के लिए एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जुड़ने का अपील देशवासियों से किया।उक्त बातें भाजपा विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने भाजयूमो नगर अध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई में मन की बात कार्यक्रम के 112वें कड़ी को बूथ संख्या 151 पर भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं संग टीवी पर अवलोकन व श्रवण कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेने के उपरांत कही।विधानसभा प्रभारी श्री कुमार ने पीएम के संबोधन की खास बातों का उल्लेख करते हुए कहा की उन्होंने पेरिस ओलंपिक, मैथ्स ओलिंपियाड,वन सरंक्षण, टाइगर डे,नेशनल हैंडलूम दिवस,यूनेस्को द्वारा असम के मोइदम टीले वर्ल्ड हेरिटज लिस्ट में शामिल करने के साथ स्वतंत्रता दिवस पर चर्चा करते हुए 15अगस्त के भाषण के लिए सुझाव मांगे।

Advertisements
Ad 1

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मैथ्स ओलिंपियाड विजेताओं से जहाँ बात की वही पूरी दुनिया मे इस समय छाये पेरिस ओलंपिक चर्चा करते हुए देश वासियों से भारतीय एथलीटों का उत्साह बढ़ाने की बात कही। अपने मन की बात जरिये पीएम ने कहा कि हैंडलूम को लेकर दुनिया आकर्षित हो रहे तो खादी की चर्चा ना हो ये संभव नही कहा कि खादी पर गर्व करें और इस स्वतंत्रता दिवस पर एक कपड़ा खादी का जरूर लें। साथ ही उन्होंने देशवासियों से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर सफल बनाने की बात करते हुए लोगों से हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करने का आह्वान किया।इस मौके पर भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला मंत्री करण सिंह नगर अध्यक्ष किशन शर्मा,मंडल प्रभारी विपुल सिंह,नगर उपाध्यक्ष आनंद कुमार आदित्य शर्मा, आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान

error: