क्राइमबिहार

फुलवारी में दिन दहाड़े रिटायर राजस्व कर्मी से एक लाख छः हजार लूटे

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): गुरुवार शाम करीब शहर में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले टमटम पड़ाव के पास एक बैंक से 1 लाख 6 हजार कैश निकालकर घर जा रहे रिटायर राजस्वकर्मी से बदमाशों ने एक लाख छह हजार झपट्टा मार लूट लिए। रिटायर राजस्वकर्मी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने खदेड़ कर एक बदमाश को दबोच लिया । गुस्साए लोगों ने बदमाश की जमकर पिटाई करने लगी । इधर , घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को हिरासत में ले लिया । पुलिस के अनुसार छिनतई कर भाग रहे एक बदमाश को हिरासत में ले लिया गया है , जबकि उसका साथी की तलाश चल रही है । बदमाश कटिहार के कोढ़ा गैंग का सदस्य है । उससे पूछताछ की जा रही है । उसके निशानदेही पर पुलिस अन्य बदमाशों को तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना स्थल के पास ही पुलिस चौकी है और कई जवान हर वक्त ड्यूटी बजाते रहते हैं उसके बावजूद लूट की वारदात ने स्थानीय थाना पुलिस को औकात बताते हुए वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

Advertisements
Ad 1

पटना के फुलवारी शरीफ में भी कटिहार के कोढ़ा गैंग के अपराधियों की धमक गुरुवार की देर शाम अति व्यस्त भीड़भाड़ वाले टमटम पड़ाव के पास देखने को मिला । टमटम पड़ाव शहर का अतिव्यस्त इलाके है जगह 24 घंटे पुलीस पोस्ट पर कई पुलिस वाले मौजुद रहते है उसके बावजूद दुःसाहस का परिचय देते हुए एक पल्सर बाईक सवार दो लूटेरो ने फुलवारी शरीफ की एसबीआई ब्रांच से 1 लाख 6 हजार लेकर खलीलपुरा अपने घर लौट रहे रिटायर राजस्व कर्मी मोहम्मद शाहिद इकबाल से लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस चौकसी की पोल खोल दी । हालांकि इस दौरान रिटायर राजस्व कर्मी के शोर मचाने पर लोगों ने अपराधियो को खदेड़ कर एक लूटेरो को धर दबोचा जबकि दूसरा लूटेरा रुपये से भरा बैग लेकर बाइक समेत फरार होने में सफल हो गया । वही घटना के बाद इलाके में जमा लोगों ने पकड़े गए लूटेरो को जमकर पिटाई करने लगे। इस दौरान पुलिस ने पिटाई खा रहे लूटेरे को किसी तरह जान बचा थाना ले गयी।अतिव्यस्त भीड़ भाड़ वाले टमटम पड़ाव ख़लीलपुरा मोड़ ल पास लूट की वारदात से इलाके में खौफ व दहशत का माहौल है । लोगों कहा कहना है कि पुलिस चौकी और करीब आधा दर्जन पुलिस जवानों के मुस्तैद रहने के बावजूद जिस तरह अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम दिया है उससे फुलवारी शरीफ थाना पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदारी ने बताया कि लोकल थाना की पुलिस केवल वसूली में मस्त रहती है उसे अवाम की सुरक्षा की जरा भी परवाह नही है जिससे अपराधियो का मनोबल बढ़ा हुआ है।फुलवारी शहर में चेन स्नैचिंग लूट छिनतई छेड़छाड़ साईकिल मोटरसाइकिल चुराने की वारदातें आम हो गयी है । इतना ही नही शहर में नशे के सौदागरों ने धड़ल्ले से कारोबार कर रहे है । आये दिन शहर में शराब और नशे के कारोबार का विरोध करने पर गोलीबारी होती है। वहीं पुलिस पकड़े गए लूटेरे कटिहार के नया टोला निवासी 21 वर्षीय करण कुमार से पूछताछ के बाद रुपये लेकर फरार हुए अपराधी न्यू जलपाईगुड़ी निवासी शांतनु की तलाश में छपेमारी कर रही है।

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास

error: