बिहार

महिला दिवस सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों को जिलाधिकारी ने दिया तोहफा

अररिया, रंजीत ठाकुर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष पहल की गयी। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस के संयुक्त प्रयास से सदर अस्पताल में बेबी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें भाग लेते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों के अभिभावकों के बीच बेबी किट व पौधों का वितरण किया। जिलाधिकारी ने परिवार में बेटी के जन्म पर अभिभावकों को बधाई व शुभकामना देते हुए बच्चियों के बेहतर स्वास्थ्य व सफल जीवन की कामना की। मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय, वरीय चिकित्सक डॉ जीतेंद्र प्रसाद, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद, आईसीडीएस डीपीओ मंजूला व्यास, जिला मिशन समन्वयक शोएब रूमी, जेंडर विशेषज्ञ अनुज रंजन सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

बेटों की तरह बेटियों को भी मिलनी चाहिये समान अवसर व अधिकार-

जिलाधिकारी अनिल कुमार मौके पर कहा कि बेटियां हमारे समाज का अभिन्न अंग है। इस महत्वपूर्ण मौके पर जन्म लेने वाली बेटियों को एक छोटा सा उपहार देने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बच्चियों के अभिभावकों के बीच बेबी किट, फलों की टोकरी व एक पौधा उपहार स्वरूप प्रदान किया गया है। सभी से यह अनुरोध किया गया है कि बेटा हो या बेटियां सभी को समान अवसर व अधिकार प्रदान किया जाना चाहिये। उन्हें एक ही तरह की परवरिश दी जाये। ताकि बच्चियां भी बड़ी होकर अपनी क्षमता व योग्यता के अनुसार समाज के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म व उनके बेहतर स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा यह एक छोटा सा प्रयास है। बेबी किट से बच्चियों को आवश्यक देखभाल मिलेगी। वहीं पौधों को वितरण संबंधित परिवारों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित व प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है।

Advertisements
Ad 1

बेटियों के बेहतर स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति आईसीडीएस प्रयासरत

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि आज बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है। बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मां व बच्ची के उचित पोषण को बढ़ावा देने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बेबी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। डीपीओ आईसीडीएस मंजूला व्यास ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिला व विकास निगम जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में निरंतर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बेटियों की सुरक्षा, संरक्षा, उनके स्वास्थ्य व पोषण के लिये बेबी किट उपलब्ध कराया जाता है। इसमें न्यूट्रिशन फुड के साथ-साथ बच्चियों के बेहतर देखरेख के लिये जरूरी सामग्री वितरत किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन से अधिक बच्चों को यह उपहार भेंट करने की जानकारी दी।

Related posts

पुलिस और एसएसबी जवानों की संयुक्त कार्रवाई, 14 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित जिला पदाधिकारी ने किया प्रोत्साहित

शक्ति सम्मान समारोह में शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान

error: