तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): बढ़ते कोविड 19 के केस के कारण अब लोग इस की गंभीरता को समझने लगे है ।तलवाड़ा बी एम बी अस्पताल के नोडल अफसर कम सी एम् ओ डॉक्टर राज कुमार ने शनिवार शाम चार बजे बताया कि हम ने वीरवार से वैक्सीन टीकाकरण शुरू किया था पहले दिन सिर्फ 10 लोग ही टीकाकरण आए पर आज शुक्रवार को टीकाकरण करवाने बालों की गिनती 100 हो गई है. डॉक्टर राज कुमार ने कहा कि लोग इस माहा मारी का खतरा समझे तथा बिना देर किए अस्पताल आए।
previous post