बिहार

राहुल गांधी के जन्म दिन पर पूर्व विधायक ने बांटा सेनिटाइजर व मास्क, बच्चों को किताबें

अररिया(रंजीत ठाकुर): कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष मे शनिवार को जोगबनी गांधी जी चौक पर अररिया तथा फारबिसगंज के पूर्व विधायक जाकिर अनवर बैराक के द्वारा सैनिटाइजर, मास्क और छोटे बच्चो को पुस्तिका का वितरण किया गया साथ ही कोरोना महामारी मे कोरोना से मृत्यू हुये लोगो के प्रति अपना दुख प्रकट करते हुए दो मिनट के लिये मौन धारण किया गया. इस कार्यक्रम से पूर्व वहाँ मौजूद पूर्व विधायक श्री बैराक नप जोगबनी के मुख्य पार्षद पति सह वार्ड पार्षद राजू राय ,नप जोगबनी के पूर्व अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी, वेल फेयर सोसायटी के सचिव अनवर राज,मृत्युंजय पांडे, रघुनाथ शर्मा, रामजी सिह, गजाधर गुप्ता, रामा साह, इत्यादि ने पूज्य बापू महात्मा गांधी के प्रतिमा पर फूल अर्पन किया गया।
इस मौके पर फारबिसगंज विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर बैराक ने कहां की सरकार द्वारा कोरोना गाईड लाइन को पालन करते हुए राहुल गांधी के जन्मदिन को मनाया जा रहा है।कार्यक्रम में जोगबनी एनएसयूआई कार्यकर्ताओ का भरपूर सहयोग मिला है। इसके साथ ही कोरोना से मृत हुये लोगो के प्रति हम संवेदना और दुख प्रकट करते है। उन्होने ये भी कहां की जोगबनी मे कोरोना से मृत्यु हुये डॉक्टर एन हैदर, अंकित अग्रवाल, अनिल पाल, विमला देवी, विकास सिन्हा, भिखारी यादव, सुरेश ठाकुर विद्रोही आदि के परिवार के दुखो को तो हम कम नही कर सकते मगर उनके परिवार वालो के लिय जाकिर अनवर बैराक हर पल खड़ा रहने का वचन देते हुये भावुक हो गय। इस मौके पर एनएसयूआई के सढ्ढाम हुसैन, साहेब खान, अंजार अहमद फिरोज खान, आमिर मुर्शिद आलम सहित समाज के राजेश पूर्वे, मूसर्फ हयात, राजीव सिह, आशीष झा, मोहम्मद मुराद, आदि लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव