बिहार

सुख समृधि की कमना लिए दिए गए अस्ताचलगामी व उद्याचलगामी सूर्य को अर्ध्य

पटना, अजित गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी एवं शुक्रवार की अहले सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने नदी तालाब पोखरों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. घाटों पर बज रहे छठ गीत आस्था का उत्साह बढ़ा रहे थे. आकर्षक लाइटिंग में फूल किसिम किसिम के पुष्प केले के थम्भ से घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया था. अनेक जगहों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर भी वहां पूजा अर्चना की गई.पटना के जगदेव पथ बीएमपी तालाब , फुलवारी शरीफ़ में शिव मंदिर घाट ,करोड़ीचक गणेश तालाब ,बहादुरपुर सूर्य मंदिर घाट,गोणपुरा सूर्य मंदिर घाट ,खगौल लख स्थित बड़ी सोन नहर छठ घाट ,अनिसाबाद मानिक चंद तालाब , बजरंगबली कॉलोनी घाट, कुरकुरी में पोखरा में बनाए गए घाट, परसा ,बेउर ,सिपारा रामकृष्ण नगर, खेमनीचक, जगनपुरा ,अनिसाबाद ,जानीपुर ,सकरैचा, धरायचक, राजघाट नवादा , भुसौला दानापुर ,पुनपुन नदी तट घाट ,संपतचक के भोगीपुर चकपुल में रॉकी मुखिया का तालाब, शाहपुर ब्रह्मपुर तालाब जगनपुरा, बैरिया सूर्य मंदिर घाट , इलाही बाग, तारनपुर कंडाप, कोली कमर जी,लंका कछुआरा में गौरीचक बेलदारी चक पुनपुन नदी दरधा नदी व ग्रामीण इलाके के आहार पैन में बनाए गए घाट एवं आस पास के सरोवरों ,तालाब ,पोखरों ,नहरों आदि पर आस्था का जन समुद्र उमड़ पड़ा.

इसके अलावा संजय नगर , मित्र मंडल कॉलोनी ,बिडला कोलोनी ,साकेत विहार ,पुलिस कोलोनी ,बजरंग बलि कोलोनी ,वाल्मी स्थित वृन्दावन कोलोनी समेत कई इलाकों में लोगों ने अस्थायी तालाब एवं छतों पर भी कृत्रिम तालाब बनाकर भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर सुख समृधि के लिए मंगल कामना किये. वही पूजा के दौरान प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त कर रखे थे.प्रमुख छठ घाटों को भारी संख्या में पुलिस बीएमपी सैप फ़ोर्स के जवानो के साये में तब्दील कर दिया गया था.सम्पत चक में विधायक डॉ रामानंद यादव और फुलवारी शरीफ में गोपाल रविदास भी घूम घूम कर कई घाटों पर श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं को देखा. फुलवारी शरीफ में नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम संपतचक अध्यक्ष अमित कुमार उपसभापति निशा कुमारी अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय ऊर्फ बंटू पूर्व मुखिया राकेश कुमार सम्पत चक नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर कुमार घाटों पर व्रतियों को दी जाने वाली सुविधाओं का ज्यादा लेते रहे.

Advertisements
Ad 2

पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार, फुलवारी शरीफ डीएसपी सुशील कुमार पटना सदर डीएसपी 2 सत्यकाम , फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी गौरीचक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार गोपालपुर जावेद अहमद खान परसा बाजार मेनका रानी जानीपुर बलवीर कुमार सिंह राम कृष्ण नगर अवधेश कुमार सिंह, बेउर विजय कुमार यादव तमाम थानाध्यक्ष, अंचल अधिकारी फुलवारी सुनील कुमार, संपतचक अंचल पदाधिकारी स्वाती झा फुलवारी शरीफ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा संपतचक प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार भारी पुलिस बल के साथ लगातार इलाकों में गश्त करते नजर आये. छठ के दौरान फुलवारी शरीफ और आसपास के तमाम इलाकों में कई जगहों पर संस्कृत भक्ति कार्यक्रम भी किए गए. नगर परिषद की तरफ से साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए गए थे. लगभग तमाम घाटों पर महिलाओं व्रतियों श्रद्धांलुओं के लिए चेंजिंग रूम अस्थाई शौचालय की व्यवस्था की गई थी

Related posts

फुलवारी पहुंचे भूल भुलैया 3 फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन

घर-घर में मनाई गई देवउठनी एकादशी, धूमधाम से मनाया गया तुलसी-शालिग्राम विवाह महोत्सव

पंचायतों में खेल मैदान निर्माण की कवायद तेज