पटना, अजित : सामाजिक कार्यकर्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस मशावरत (रजिस्टर्ड), बिहार के संयोजक सैयद नशूर अजमल ‘नूशी’ ने एम्स से न्यू बाईपास तक ट्रकों के लिए रात में भी नो एंट्री लागू करने का स्वागत किया है और इसे बिल्कुल सही और जरूरी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि नो एंट्री नहीं रहने की वजह से सुबह में जाम लग जाता था और बहुत सी स्कूली बस जाम में फंस जाती थी और बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते थे।
इसके अलावा एम्स और महावीर कैंसर संस्थान जाने वाले मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान का शुक्रिया अदा करते हुए अपील की कि अनीसाबाद से एम्स तक अतिक्रमण हटाने का उपाय हो और जहां तहां गाड़ी खड़ी कर सवारी उठाने पर सख्ती से रोक लगे।