बिहार

नव-निर्मित पार्क का उद्घाटन किया जाएगा, अमर शहीद जुब्बा सहनी की मूर्ति का अनावरण होगा

पटना(न्यूज क्राइम 24): आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार श्री कुमार रवि द्वारा जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, अन्य अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ आज मोइनउल हक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर के दक्षिण-पश्चिम कोण पर (मैकडाॅवेल गोलंबर के पास) अवस्थित पार्क का निरीक्षण किया गया। इस स्थल पर सरकार के निदेशानुसार भवन निर्माण विभाग द्वारा अमर शहीद जुब्बा सहनी की प्रतिमा स्थापित की गई है।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि दिनांक 10 मार्च, 2023 को नव-निर्मित पार्क का उद्घाटन किया जाएगा तथा अमर शहीद जुब्बा सहनी की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। दिनांक 11 मार्च, 2023 को इस पार्क में अमर शहीद जुब्बा सहनी की पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह का आयोजन होगा।

आयुक्त श्री रवि ने पार्क के विकास कार्य एवं सिविल वर्क का भी जायजा लिया। स्थल पर भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग एवं पेसू द्वारा तेजी से कार्य किया गया है। कार्य पूर्ण हो चुका है। फिनिशिंग टच दिया जा रहा है।

Advertisements
Ad 2

स्थल पर यातायात प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन तथा कार्यक्रम की रूप-रेखा पर चर्चा की गई। आयुक्त श्री रवि ने ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर आयुक्त श्री रवि के साथ जिलाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह, संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग श्री राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी श्री मुकेश रंजन, मुख्य अभियंता, भवन निर्माण विभाग श्री सुरेश प्रभाकर; मुख्य वास्तुविद, भवन निर्माण विभाग श्री अनिल कुमार; कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग श्री अभय कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी श्री राकेश कुमार, अन्य पदाधिकारीगण तथा अभियंतागण भी उपस्थित थे।

Related posts

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

टाटा सूमो पर लदे 97 किलो गाजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!