बिहार

नए पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन इस वर्ष में होगा : सांसद रविशंकर प्रसाद

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी द्वारा पटना में हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पटना जिला अधिकारी, पटना वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना एयरपोर्ट निदेशक तथा सभी एयरलाइंस के सभी अधिकारी मौजूद थे।

श्री प्रसाद बैठक के पश्चात पत्रकारों को बताया कि एक बहुत ही खुशखबरी की बात है कि इस वर्ष के अप्रैल माह में नए पटना टर्मिनल का उद्घाटन होगा और प्रयास होगा कि इसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जाए। यह टर्मिनल बहुत ही आधुनिक सभी सुविधाओं से युक्त नया टर्मिनल होगा जिसमें पांच एयरोब्रिज होंगे।

अभी वर्तमान में एयरपोर्ट की पीक आवार क्षमता 1300 पैसेंजर की है जबकि नया टर्मिनल बनने के पश्चात इसकी क्षमता 4800 पैसेंजर की होगी. नया टर्मिनल बनने के बाद यात्री हैंडलिंग क्षमता 01 करोड़ प्रति वर्ष हो जाएगी.

साथ ही श्री प्रसाद ने बैठक में कार्गो के बारे के चर्चा करते हुए कहा कि उतर बिहार के किसान अपनी फसल, बीज तथा फूलों के बीज बाहर भेजने का कोशिश करते है इस पर एयरपोर्ट टर्मिनल विशेष कर कोशिश करे कि उनकी सभी जरूरत की बातें को ध्यान में रखा जाए और कार्गो रिफ्रेजटिंग व्यवस्था को बेहतर किया जाए ताकि बिहार के प्रमुख उत्पाद जैसे मगही पान, मुजफ्फरपुर की लीची, मालदा आम इत्यादि की पहुँच देश विदेश तक हो सके.

Advertisements
Ad 1

सांसद महोदय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उड़ान (UDAN)-उड़े देश का आम नागरिक योजना का उल्लेख करते हुए गल्फ कंट्रीज से राजधानी पटना को हवाई मार्ग से जोड़ने की बात रखी

माननीय सांसद महोदय ने पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज को अनावश्यक तौर पर मोड़ आदि देने से परहेज करने के लिए निर्देशित किया ताकि यात्रिगण टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे जहाज में प्रवेश पा सकें.

साथ ही श्री प्रसाद ने कहा कि नए टर्मिनल में बिहार की कलाकृतियों से भी टर्मिनल को सजाया जाए। साथ ही निर्माणाधीन नए टर्मिनल तथा अन्य विकास कार्यों की समीक्षा के साथ हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, सीनियर सिटीज़न के लिए आवश्यक संसाधन, यात्री सुविधाओं के विकास से संबधी अन्य विषयों पर भी निर्देश दिया गया।

Related posts

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

अखिल भारतीय “कुर्मी समागम सह चेतना शिविर” के सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई

error: