बिहार

एनडीआरएफ ने सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह के दौरान निकाली बाइक रैली

बिहटा, न्यूज क्राइम 24। 9 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह दिवस के उपलक्ष में तिरंगे के साथ बाइक रैली निकाली। यह रैली बिहटा स्थित मुख्यालय से बिहटा के विभिन्न ईलाको में निकाली गई जिसमें वाहिनी के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों के साथ साथ सभी बचाव कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर हरविन्‍दर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 9वीं वाहिनी, ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। साथ ही हरविन्‍दर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताए की। देश भर में सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को मजबूत बनाने के उद्देश्य से 19 से 25 नवंबर तक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह मनाया जा रहा है।

Advertisements
Ad 1

इसी के उपलक्ष्य मैं लोगों में एकजुटता, आपसी भाईचारे व सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को जागृत करने के लिए स्थानीय नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने और जाति, लिंग, वर्ग और नस्ल के आधार पर समाज से सभी प्रकार के भेदभाव को दूर करने की शपथ लेने के लिए इस बाइक रैली का आयोजन किया गया। ताकि सांप्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता के संदेश को देश एवं समाज के हर हिस्से तक पहुंचाया जा सके। हरविन्‍दर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ- साथ लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को बढ़ावा देना है ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहें और देश की एकता व अखंडता अक्षुण्ण रहें।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: