फुलवारीशरीफ, अजीत। फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में 11 सितंबर को फुलवारी ब्लॉक कैम्पस में तालाब के पास मैदान में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर एससी/एसटी प्रकोष्ठ एनडीए की अहम बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता सौरभ मांझी (मुखिया) ने की और सम्मेलन की तैयारी एवं जनसंपर्क अभियान को तेज करने पर चर्चा हुई. इस दौरान संजय कुमार मांझी (हम) को तैयारी का संयोजक चुना गया.मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं जद(यू) एससी/एसटी प्रकोष्ठ के राज्य प्रभारी अरुण मांझी ने कहा कि 11 सितंबर का एनडीए सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएं. आजादी के बाद पहली बार दलित, महादलित और उपेक्षित वर्ग को सशक्तिकरण का लाभ मिला है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस वर्ग को सम्मान, सुरक्षा और अधिकार की गारंटी मिली है, इसलिए दलित समाज ने इस सरकार को अपनी सरकार माना है।
बैठक में सुमित कुशवाहा (रालोमो), संजय कुमार मांझी (हम), राजेन्द्र चौधरी, विजय कुमार पासवान, अनुप कुमार पांडेय, श्रीकांत मांझी, जितेन्द्र मांझी (हम), लड्डू मांझी (हम), दिनेश मांझी, गणेश मांझी, अशोक मांझी, मिथिलेश मांझी, सोनू मांझी, रवि मांझी, मनोज मांझी, सन्नी मांझी, निरंजन मांझी, रंजीत मांझी, बुद्धन मांझी, प्रह्लाद मांझी समेत कई नेता उपस्थित रहे.सभी ने एकजुटता और समन्वय के साथ सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने और अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने का संकल्प लिया।
