पटना

विधान परिषद चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): विधान परिषद चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन के अंतिम दिन आज जेडीयू के उम्मीदवार अफाक अहमद और रविंद्र सिंह के साथ साथ बीजेपी के उम्मीदवार अनिल शर्मा और हरि सहनी ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद समेत एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे हैं.7 सीटों के लिए हो रहे चुनाव पर साथ में उम्मीदवार मैदान में आ गए हैं. अब इनके नामांकन पत्रों की जांच होगी. आज नामांकन की समय सीमा खत्म होने के तक अगर आठवीं उम्मीदवार का नामांकन दाखिल नहीं हुआ तो निर्विरोध निर्वाचन तय है. हालांकि कांग्रेस के रुख को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि आठवां उम्मीदवार मैदान में नहीं आएगा.आपको बता दें, बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन एनडीए के उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करेंगे. आज 11: 30 बजे जेडीयू के उम्मीदवार अफाक अहमद और रविंद्र सिंह अपना नामांकन दाखिल करने विधानसभा पहुंचे. बीजेपी उम्मीदवार अनिल शर्मा और हरी सहनी भी लगभग इसी वक्त विधानसभा पहुंचने वाले थे लेकिन हरि सहनी को पहुंचने में देर हो गई। विधानसभा से एनडीए के चारों उम्मीदवार नामांकन कर बाहर निकले। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री चारों उम्मीदवार के साथ दिखाई दिए। नामांकन कर बाहर निकलने के बाद प्रत्याशियों ने पार्टी के नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा जो जिम्मेदारी दी गई उसको निभाएंगे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया