बिहार

राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार ने बिहार की नई खेल मंत्री श्रेयसी सिंह से की शिष्टाचार मुलाक़ात

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। बिहार के नए खेल मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बुधवार की सुबह राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा आर) खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव सह उत्तर प्रदेश प्रभारी तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार ने खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह से शिष्टाचार मुलाक़ात की।

रूपक कुमार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लाइज़निंग ऑफिसर होने के साथ-साथ राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी भी हैं. मुलाक़ात के दौरान उन्होंने नई खेल मंत्री को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं और बिहार में खेल विकास को लेकर सकारात्मक उम्मीद जताई।

Advertisements
Ad 1

रूपक कुमार के साथ इस अवसर पर विभिन्न खेलों से जुड़े कई खिलाड़ी भी मौजूद थे. बैडमिंटन से अभिजीत कुमार, बेसबॉल से प्रमोद कुमार, सॉफ्टबॉल से संजीत कुमार, क्रिकेट से रविन्द्र मोहन और शिवम् कुमार, कराटे से अमन पुष्पराज तथा एथलेटिक्स से आदित्य कुमार और मनीष कुमार समेत कई खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से भेंट की और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

34 वर्षीय श्रेयसी सिंह जमुई विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर बिहार विधानसभा पहुंची हैं. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध निशानेबाज हैं और निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण एवं 2014 में रजत पदक सहित कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई कि श्रेयसी सिंह के नेतृत्व में बिहार में खेल संरचना और सुविधाओं में तेजी से सुधार होगा और राज्य को खेल के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

error: