बिहार

नरपतगंज विधायक ने आंगनवाड़ी सेविका सहित पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड स्थित किसान भवन में आंगनबाड़ी केंद्र की दशा-दिशा को बेहतर बनाने के लिए एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में की गई।जिसमें प्रखण्ड क्षेत्र के आगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका अपना दिनचर्या का परिचय दिया,बतादें की बिहार सरकार की इस योजना में ना तो आंगनबाड़ी केंद्र को संभालने वाली सेविका खुश है ना ही गांव की महिला, बस नाम के लिए आगंनबाडी चलाया जाता है,सरकार की मंशा जो भी हो ? लेकिन इस दिशा में सरकार का पैसा बिफल जा रहा है, इस बात से इनकार भी नही किया जा सकता है कि वर्तमान के राजनीतिक गन अपना चेहरा चमकांने के लिए हद तक जा रहा है,

इसी कड़ी में आज नरपतगंज के वर्तमान विद्यायक ने प्रखण्ड क्षेत्र के सभी आँगनबाड़ी सेविका को बुलाकर सभी की समस्या सुने और कार्यरत महिलाओं से अपने कार्य के प्रति जागरूक भी किये ।

Advertisements
Ad 1

बैठक में विधायक जयप्रकाश यादव,प्रमुख मनोज यादव, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वाति कुमारी,सागर यादव,बिरेन्द्र कुमार,मो० मुन्ना ,महिला पर्यवेक्षिका में कुमारी चंद्रम,नीलम देवी,आरती देवी,मंजू देवी,सोनाली कुमारी,शिशु कुमारी, सोनाली कुमारी,रेणु देवी,आरती कुमारी व सेविकाओं में किरण कुमारी, अनामिका देवी,निक्की देवी,राजकुमारी देवी,प्रतिभा देवी,पूनम देवी,विभा देवी,नुजहत खातून,रेणु देवी,गंगा देवी,गीता देवी,अनिता देवी सहित प्रखण्डक्षेत्र की सेविका व सहायिका मौजूद थी।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

error: