बिहार

मेरा मन महाविद्यालय में ही बसता है : डॉ कनक भूषण मिश्र

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय, पटना सिटी के प्रांगण में दोपहर 1:30 बजे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ०)कनक भूषण मिश्र ने अपना जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज मेरा जन्मदिन है मैं महाविद्यालय परिवार के साथ जन्मदिन मनाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं महाविद्यालय में उत्तरोत्तर विकास के लिए कृत संकल्पित हूं। मेरा मन महाविद्यालय में ही बसता है। दिन-रात महाविद्यालय के विकास के लिए सोचता रहता हूं। उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा मानव जीवन को बनाए रखने के लिए जल, जीवन एवं हरियाली की आवश्यकता है। इस खुशी के अवसर पर शिक्षकेत्तर कर्मियों एव महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा प्रभारी प्राचार्य महोदय को गुलदस्ता भेंट किया गया।

महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार ने प्रभारी प्राचार्य महोदय को फूल का गुलदस्ता भेंट किया तथा उन्हें दीर्घ जीवन की कामना की। इस पावन अवसर पर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अखिलेश कुमार ने 5 पाउंड का केक मंगवाया।प्रभारी प्राचार्य महोदय ने केक काटकर अपना जन्मउत्सव मनाया। डॉ० विकास कुमार IQAC प्रमुख ने कहा कि आज का जन्मदिन ऐतिहासिक दिन है। प्रभारी प्राचार्य महोदय ने अपने घर परिवार के बीच जन्म दिन ना मनाकर महाविद्यालय परिवार के बीच जन्मदिन मनाया ये उनके महानता का परिचायक है।

Advertisements
Ad 1

इस अवसर पर महाविद्यालय विद्यालय के शिक्षक डॉ पुष्पा सिन्हा, डॉ करुणा राय, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ अब्बास अहमद डॉ विजय नारायण सिंह, डॉ० के के धर, डॉ नंद कुमार यादव तथा सभी शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। सब ने प्रभारी प्राचार्य के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। उपस्थित सभी लोगों ने प्राचार्य की दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की। प्राचार्य ने केक मिठाइयां तथा फल वितरण कर उपस्थित सभी शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों एवम् छात्रों के बीच वितरण कर जन्मदिन की खुशी इजहार किया।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: