बिहार

मुन्ना शर्मा के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा : नंद किशोर

पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) गत रात दिल्ली से लौटने पर आज बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने स्वर्गीय मुन्ना शर्मा के आवास जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। आवास पहुंच कर मुन्ना शर्मा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मुन्ना शर्मा के पत्नी, पुत्री और पुत्र को ढाढस बंधाते हुए कहा कि हत्यारे को बख्शा नहीं जाएगा। पुरा भाजपा परिवार आपके साथ है।

मुलाकात के उपरांत उपस्थित मीडिया कर्मी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मृतक से मेरा 35 वर्षों से ज्यादा समय से संबंध रहा है ये मेरा छोटा भाई के समान था। इसकी हत्या से मैं भी मर्माहत हूं। प्रशासन हत्यारों को गिरफ्तार करने में जुटी है।कुछ अपराधी पुलिस के गिरफ्त में हैं जल्द ही सभी अपराधी कानून के शिकंजे में होगी।

Advertisements
Ad 1

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा,पुर्व उप महापौर संतोष मेहता, मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, प्रवक्ता राजेश साह, संजीव यादव,गोविंद कनोडिया, दयानंद सिंह, विनय कुमार, सन्नी यादव, नित्यानंद सिंह, संजीव देवड़ा, रामनाथ सुमन, नीरज मिश्रा,मनोज यादव, बलराम माथुरी, नैयर ईकवाल, प्रेम कुमार, जयकृष्ण प्रसाद विठ्ठल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

DM का बड़ा फैसला: भीषण गर्मी में पटना के सभी स्कूलों की दोपहर की पढ़ाई पर रोक

News Crime 24 Desk

होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने देखा पटना के आसमान में शौर्य का अद्भुत नज़ारा

पटना में 2227 महिलाओं ने अपनाया सब डर्मल इम्प्लांट

error: