बिहार

पूर्व एमएलसी की चौथी पुण्यतिथि पर सांसद की उपस्थिति

नालंदा, अन्नु जिले के पावापुरी में पूर्व एमएलसी कपिल देव प्रसाद सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर हजारों जरूरतमंदों को भोजन कराया गया और ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में सांसद कौशलेंद्र कुमार, भाजपा नेता सुधीर कुमार सिंह, समाजसेवी संजय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, डॉ. शशिकांत सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सनातन संस्कृति के साधु-संतों ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धांजलि का माहौल और भी विशेष बना दिया।

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा:


कपिल देव प्रसाद सिंह हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहते थे। उनका जीवन और उनके कार्य हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

पुत्र संजय कुमार सिंह ने कहा:


गरीबों की सेवा को पिता ने अपने जीवन का सबसे बड़ा धर्म और कर्तव्य समझा।

जरूरतमंदों को ठंड से राहत:


कार्यक्रम में हजारों गरीब और असहाय लोगों को भोजन और कंबल दिए गए, जिससे ठंड के इस मौसम में उन्हें बड़ी राहत मिली। पंकज कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा, गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। यह भगवान की सेवा के समान है।

यह पुण्यतिथि कार्यक्रम न केवल सेवा का प्रतीक बना बल्कि दिवंगत एमएलसी कपिल देव प्रसाद सिंह की सामाजिक और जनहितकारी परंपराओं को आगे बढ़ाने का माध्यम भी।

Related posts

पटना में ब्लैकआउट के दौरान देशभक्ति का ज्वार, गूंजे भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और पुलिसिया दमन लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए कहीं से ठीक नहीं है : एजाज अहमद

युवा जागृति मंच पूर्णिया द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने किया रक्तदान

error: