क्राइमबिहार

छेड़खानी के प्रयास का विरोध करने पर मां बेटी की पिटाई

फुलवारी शरीफ, अजित . पटना के बेउर थाना क्षेत्र इलाके में एक नाबालिक लड़की के साथ शेर खान का प्रयास किया गया इतना ही नहीं जब लड़की ने विरोध किया तो उसकी पिटाई की गई बात यही नहीं रुकी.नाबालिग लड़की अपने घर जाकर गलत काम करने के बारे में विधवा माँ को पूरी जानकारी दी. उसके बाद जब माँ लड़के के घर पर जाकर शिकायत की तो उसके मां-बाप ने लड़की की मां की जमकर पिटाई कर दी. पिरिट परिवार के द्वारा स्थानीय बेउर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई उसके 15 दिनों के बीत जाने के बावजूद कोई सार्थक कार्रवाई अब तक नहीं हुई जिससे आरोपितों का मन बढ़ा हुआ है और अब पीड़ित परिवार को धमकी भी मिल रही है.

पीड़ित लड़की ने बताया कि 8 नवंबर को वह छठ का प्रसाद बांटने जा रहे थे तभी रास्ते में गांव का ही एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और गलत काम करने का प्रयास किया. मनचले का जब विरोध की तो उसने पिटाई करके भगा दिया.पीड़िता का कहना है कि मनचले युवक ने उसके साथ जबरन छेड़खानी की. पीड़ित लड़की कि मां का कहना है कि वह बेउर थाना में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस अब तक कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है. युवक के इस करतूत का विरोध करते हुए उसके घर पर जाकर शिकायत की तो उसके पिता और परिवार के अन्य लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की जिससे वह जख्मी हो गई.

Advertisements
Ad 1

बेउर थाना अध्यक्ष विजय कुमार का कहना है की मारपीट का मामला है,हालांकि छेड़छाड़ की बात लिख कर दिया गया है.पुलिस आरोपित कि तलाश कर रही है. वहीं पीड़ित परिवार ने जो आवेदन दिया है उसकी भी छानबीन करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान

error: