बिहार

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

पूर्णिया, (न्यूज़ क्राइम 24) राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के पारा मेडिकल केंद्र में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा स्थानीय लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की सिविल सर्जन द्वारा जानकारी लेते हुए नियमित रूप से सभी सुविधा लोगों को लगातार लाभान्वित करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा सभी प्रखंड में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा ओपीडी सुविधा, गर्भवती महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सुविधाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया के साथ सीडीओ डॉ कृष्ण मोहन दास, डीआईओ डॉ विनय मोहन, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी आलोक कुमार, एनसीडीओ कंसल्टेंट केशव कुमार, पिरामल स्वास्थ्य जिला लीड चंदन कुमार, यूनिसेफ एसएमसी मुकेश गुप्ता, डब्लूजेसीएफ कंसल्टेंट राहुल सोनकर सहित सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में तेजी लाने का दिया गया निर्देश :

आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और होने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए गर्भावस्था के दौरान सभी महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच आवश्यक है। इसके लिए सभी सामान्य गर्भवती महिलाओं का प्रसव से पूर्व 04 जांच जरूरी है। जांच के दौरान गर्भवती महिला और होने वाले बच्चे के स्वास्थ समस्या होने पर उन्हें हाई रिस्क चिन्हित करते हुए विशेष जांच और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की अतिरिक्त प्रसव पूर्व जांच करते हुए सुरक्षित प्रसव के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हर महीने आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृव अभियान के दौरान प्रसव पूर्व जांच के लिए उपलब्ध गर्भवती महिलाओं में हाई रिस्क महिलाओं को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रसव से पूर्व नियमित फॉलोअप सुनिश्चित करना है। सभी गर्भवती महिलाओं और होने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनका नजदीकी अस्पताल में ही संस्थागत प्रसव सुविधा उपलब्ध कराना है जिससे कि माँ और बच्चा बिल्कुल स्वास्थ्य और सुरक्षित रहे।

जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 110 प्रतिशत हुआ संस्थागत प्रसव :

Advertisements
Ad 1

पूर्णिया जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जनवरी माह में निर्धारित लक्ष्य से अधिक संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया गया है। सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 110 प्रतिशत लाभार्थियों का संस्थागत प्रसव सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रसव के बाद महिला और नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जांच करते हुए दोनों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि प्रसव के बाद कमजोर नवजात शिशु को चिकित्सकों द्वारा आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करना है जिससे कि माँ और बच्चे बिल्कुल स्वास्थ्य रह सके। पूर्णिया जिले में जनवरी माह में 10.2 प्रतिशत बच्चों को कमजोर पाया गया जिन्हें चिकित्सकों द्वारा आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई। जनवरी माह में सभी अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव के बाद पूर्णिया जिला का लिंगानुपात 1000 पुरूष में 911 महिला दर्ज हुआ है। प्रसव के बाद सभी बच्चों का वजन और एक घंटे के अंतर स्तनपान सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जनवरी माह में सभी अस्पतालों में प्रसव के बाद 99 प्रतिशत से अधिक बच्चों का वजन जांच और स्तनपान सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

100 प्रतिशत दर्ज हुआ नियमित टीकाकरण :

गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसमें लाभार्थियों को बीसीजी, ओपीवी, हैपेटाइटिस, पेंटा-1 और 2, एमआर-1 और 2 सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जनवरी माह में सभी प्रखंड में शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को नियमित टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा नियमित रूप से जारी रखना है। इसके लिए सभी प्रखंड अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक बैठक आयोजित कर लक्ष्य का मूल्यांकन सुनिश्चित करना है जिससे कि सभी माँ और बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें।

निर्धारित लक्ष्य से अधिक हुआ महिला बंध्याकरण :

सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभार्थियों द्वारा लाभ उठाया जा रहा है। लोगों द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा में महिला बंध्याकरण सुविधा का विशेष रूप से लाभ उठाया जा रहा है। जनवरी माह में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 135 प्रतिशत लाभार्थियों द्वारा महिला बंध्याकरण सुविधा का लाभ उठाया गया है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने से लोगों का नजदीकी अस्पताल में विश्वास बढ़ रहा है और लोगों द्वारा इसका लाभ उठाया जा रहा है। नजदीकी अस्पताल से सभी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाने से लोग बिल्कुल स्वस्थ और सुरक्षित रह रहे हैं। अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधा नियमित रूप से जारी रखना है जिससे कि अन्य लोगों नजदीकी अस्पताल से विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाते हुए बिल्कुल स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सकें। बैठक में सिविल सर्जन द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सिका पदाधिकारियों, अस्पताल प्रबंधक व अन्य अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य सूचकांकों में शत प्रतिशत उपलब्धियों के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

Related posts

उत्क्रमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजघाट नवादा के नवनिर्मित भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

रेखा गुप्ता का मुख्यमंत्री बनना दिल्ली के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा : प्रभाकर मिश्रा

महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर मरीजों के लिए जेनेटिक काउंसलिंग क्लीनिक की शुरूआत

error: