पंजाब

विधायक कर्मवीर घुम्मन ने गैस्ट हाउस में सुनी लोगों की समस्या, कहा धीरे धीरे सभी का समाधान मेरी प्रथामिकता

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): सत्ता परिवर्तन के वाद नई बनी आप सरकार के दसूहा हलके के विधायक एडवोकेट कर्मवीर घुम्मन आज चुनाव जीतने के वाद पहली वार तलवाड़ा के जंगलात गैस्ट हाउस में लोगों की समस्या सुनने पहुंचे | इस पहली खुली मीटिंग में इलाके के लोग बड़ी तादाद में पहुंचे , मौके पर जंगलात विभाग ,जल सप्लाई ,पुलिस प्रशासन ,शाह नहर प्रशासन ,बीडीपीओ स्टाफ ,नगर कौंसल के ईओ समेत कई लोग पहुंचे | अनेक लोगों ने अपनी समस्या बताई | कुछ लोगों ने मयनिंग का मसला उठाया ,पानी की कमी ,कानून व्यवस्था समेत अनेक पेचीदा मसले बतायेगे।

इस अवसर मीडिया से मुखातिब होते विधायक कर्मवीर घुम्मन ने कहा कि समस्या अनेक सामने आई है हम सभी का एक एक करके समाधान करवाएंगे | उन्होंने बताया कि मईनिंग के मसले पर पुलिस को साफ़ कहा गया है कि कोई नजायज मईनिंग नहीं होनी चाहिए तथा जो डैम्पर टिपर ओवर लोड बजरी रेट लेजाते है उनपर सख्ती व्रती जाये।

Advertisements
Ad 1

किसी को भी कानून के उललंघन की इजाजत नहीं है | लोगों ने बताया कि तलवाड़ा के पूर्वी मार्ग पर बजरी रेत के टिपर बड़ी गिनती में रोज गुजरते है जिस कारण सारा पूर्वी मार्ग रोड ध्वस्त हो चुका है आसपास की आवादी मिटटी ,गर्द से परेशान है | लोगों ने बताया कि इस समस्या पर नगर कोसल के ईओ को कई वार कहा गया है कि सड़क पर पानी के छिड़काव का प्रबंध किया जाये पर वह आनाकानी करते आ रहे है | इस अवसर पर आप की तरफ से स्थानीय नेता किशोरी लाल ,पूर्व पार्षद परमिंदर सिंह टीनू ,प्रशांत कुमार ,बॉबी चड्डा आदि उपस्थित हुए तथा विधायक को कई अन्य समस्या उन्होंने बताई।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

error: