बिहार

पुनपुन प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। पुनपुन प्रखंड सभागार भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की द्वितीय बैठक आहूत की गई. इस बैठक में स्थानीय विधायक गोपाल रविदास विशेष रूप से शामिल हुए और कई जनहित से जुड़े मुद्दे उठाए।

बैठक में समिति की ओर से बताया गया कि बेहरावा, बराह और लखना पूर्वी में बिजली की स्थिति बेहद जर्जर है, जिसे तत्काल सुधारने की आवश्यकता है. वहीं कल्याणपुर, लखनपार और लोदीपुर में नल खराब होने से विशेषकर महादलित टोला में पेयजल संकट गहरा गया है. इसे जल्द दुरुस्त करने की मांग रखी गई।

Advertisements
Ad 1

विधायक गोपाल रविदास ने बैठक में पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को यथावत बनाए रखने की मांग उठाई. साथ ही उन्होंने उज्ज्वला योजना में सब्सिडी उपलब्ध कराने, जीविका समूह की महिलाओं को ₹10,000 की अनुदान राशि देने, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलदारीचक और प्राथमिक विद्यालय हरेचक के जर्जर भवन की मरम्मत कराने का मुद्दा भी रखा। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, 20 सूत्री समिति के सदस्य सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: