फुलवारी शरीफ, अजीत। बिहार सरकार के खनन व भूतत्व विभाग के मंत्री डॉ रामानंद यादव शनिवार को संपतचक पहुंचे, जहां उन्होंने इलाही बाग बैरिया समेत अन्य इलाकों में जाकर छठवृतियों के बीच पूजा समिति के द्वारा पूजन सामग्री व साड़ी वितरण कार्य में हिस्सा लिया और सभी को छठ की शुभकामनाएं दी. मंत्री डॉक्टर यादव ने बैरिया में छठ घाट का उद्घाटन भी किया. यहां छठ घाट का जीर्णोधार नगर परिषद अध्यक्ष संपतचक अमित कुमार के द्वारा किया गया है. मंत्री श्री यादव ने कहा कि छठ में साक्षात सूर्य देव की पूजा होती है जो सभी लोगों के ऊर्जा के स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि छठ पूजा प्रकृति की पूजा है साफ सफाई स्वच्छता का प्रतीक है.
वही मुख्य पार्षद अमित कुमार ने कहा की इस बार पूरे नगर परिषद क्षेत्र में छठ महापर्व के अवसर पर समुचित साफ सफाई की व्यवस्था की गई है .साथ ही साथ सुरक्षा के लिहाजा से ज्यादा गड्ढे वाले छठ घाटों पर सुरक्षा घेरा भी दिया गया हैएवं छठ व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए भी अलग से व्यवस्था किया गया है.
संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय उर्फ बंटू ने बताया कि शनिवार खरना के दिन संपतचक नगर परिषद क्षेत्र के बैरिया के छठ घाट पर बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामानंद यादव सहित संपतचक नगर परिषद के मुख्य पार्षद (अध्यक्ष) अमित कुमार के द्वारा हजारों की संख्या में उपस्थित छठ व्रतियों को सूप ,प्रसाद का वितरण किया गया.इसके अलावा बैरिया में छठ घाट का जीर्णोद्धार संपतचक नगर परिषद के द्वारा करवाया गया था, जिसका उद्घाटन मंत्री डॉ रामानंद यादव के द्वारा करवाया गया.