ताजा खबरेंनई दिल्लीराष्ट्रीय

दूध हुआ सस्ता: अमूल ने घटाए दाम, अब मिलेगा राहत भरा स्वाद

नई दिल्ली, (न्यूज़ क्राइम 24) आम जनता के लिए राहत भरी खबर आई है। देश की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने दूध की कीमतों में कमी करने का फैसला किया है। लंबे समय से बढ़ती महंगाई के बीच यह कदम उपभोक्ताओं के लिए सुकून लेकर आया है। अमूल ने गोल्ड, ताजा और टी स्पेशल दूध के 1 लीटर पैक की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।

नई कीमतें

अमूल गोल्ड (1 लीटर): ₹66 → ₹65

अमूल टी स्पेशल (1 लीटर): ₹62 → ₹61

अमूल ताजा (1 लीटर): ₹54 → ₹53

यह कटौती सिर्फ 1 लीटर पैक पर लागू होगी। 500 मिलीलीटर पैक की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Advertisements
Ad 1

कटौती का उद्देश्य

अमूल के एमडी जयेन मेहता ने बताया कि यह फैसला उपभोक्ताओं को राहत देने और दूध की खपत को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस कदम से अन्य कंपनियों पर भी अपने दूध के दाम घटाने का दबाव बढ़ेगा।

महंगाई के बीच राहत की उम्मीद

गौरतलब है कि पिछले साल जून में अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए थे। अमूल गोल्ड का 1 लीटर पाउच ₹64 से बढ़कर ₹66 हो गया था। ऐसे में अब इस कटौती से आम जनता को बढ़े हुए किचन बजट में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

विशेषज्ञों की राय

इस कटौती को बाजार में प्रतिस्पर्धा के दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है। दूध की कीमतों में कमी से अन्य डेयरी ब्रांड्स भी अपने रेट कम कर सकते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को और राहत मिल सकती है।

Related posts

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया

10 मिनट में राहत : बिहटा में लंबे जाम से लोगों को एसआई ने दिलाई निजात

News Crime 24 Desk
error: