पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) 7दिसंबर 2025 पटना जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में दो दिनों से चल रहे 6th रामदेव महतो मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप सफलता पूर्वक संपन्न। इस चैंपियनशिप में ओवरऑल प्रथम पुरस्कार सिटी ताइक्वांडो क्लब, द्वितीय पुरस्कार न्यू इरा हाई स्कूल एवं तृतीय स्थान तरुणाई एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स को दिया गया।पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पटना साहिब विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रत्नेश कुशवाहा , पटना नगर निगम की उपमहापौर रश्मि चन्द्रवशी साथ में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। एवं बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ी ने भाग लिया। तथा अन्य प्रतिष्ठित क्लब व संस्थान शामिल रहे। इस अवसर पर पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव यादव, क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल की प्राचार्या शालु सर्राफ एवं प्लीजेंट् वैली स्कुल के प्राचार्य सभ्यसाची भद्रा आयोजन समिति के प्रेम प्रकाश इस कार्यक्रम मे सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के सचिव जेपी मेहता ने अंगवस्त्र दे कर किया।
रामदेव महतो मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप न केवल खिलाड़ियों के कौशल को मंच प्रदान करने में सफल रही, बल्कि समाज में खेलों के प्रति सकारात्मक संदेश भी देने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है।बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक भूमि कुमारी स्मृति अमृता, सृष्टि,आशिकी भद्र, अन्या शर्मा, शुभासी, आशी, मनसा, ऋषिका, नयनतारा, अरुणिता, आवणी, नियासा, सगुण, प्रज्ञा, तेजस्विनी, अंबी, अनमोल, अन्या, सिद्धि, एवं बालक वर्ग स्वर्ण पदक – रणवीर सिंह, मयंक कु., हर्ष राज, विश्वजीत, अर्पित, भारत राज, सन्नी,निशांत प्रियांशु, अनीश, शिवास आदित्य, वंश, यक्ष कुशवाहा अतुल झा, रौनक राज,अभिनव शुभम कु बालिका वर्ग रजत पदक नव्या सृष्टि कृतिका, रिया, प्रीति, अस्मिता, अनुष्का, कु. अरवी, राधा, मानवी, शुभप्रिय, जोया, खुशी राज, अक्षनिवाची, लावण्या, शेफाली,बालक वर्ग रजत पदक – मिस्बाह, सौरिष्ट्र एकलव्य गांधी, कुश, मणिकांत, सारांश, नैतिक, सुशील, अनुराग, अनुभव, रचित, मोहित,
कांस्य पदक – स्वप्निल स्नेह, आयुष कु., क्रिस राज, सिद्धार्थ, आयुष, अद्वितीय, रिश्वराज, अभिज्ञान, लक्ष्यराज
