बिहार

रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मेगा हेल्थ कैंप हुआ संपन्न

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पटना सिटी शाखा द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन स्थानीय मंगल तालाब स्थित रेड क्रॉस प्रांगण में संपन्न हुआ। इस कैंप में प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थानों से जुड़े तीस उच्चस्तरीय डॉक्टरों द्वारा लगभग छह सौ मरीजों का इलाज किया गया।

प्रमुख चिकित्सकों में डॉ०प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, डॉ विजय कांत शर्मा, डॉ० पवन कुमार अग्रवाल, डॉ० टी०पी० गोलवारा, डॉ० सिकंदर अली खान ,डॉ० सुरुचि पांडेय , डॉ० संतोष पांडेय ,डॉ०प्रवीण कुमार, डॉ० एस० के० झा ,डॉ० अमित कुमार महाजन, डॉ० मधुश्री सिंह, डॉ० एहतेशाम अहमद रोशन, डॉ०वी० बी०गोलवारा, डॉ० बबली मेहता,डॉ०मनीष कुमार आदि शामिल रहे।

यूनानी चिकित्सकों में डॉ० राजेश कुमार एवं डॉ० एहसान तथा होम्योपैथिक चिकित्सा में डॉ०मनिला डॉ०अविनाश आदि उपस्थित रहे।इसी तरह आयुर्वेद में डॉ०बी०एन० प्रसाद की सेवाओं का लाभ शिविर को मिला।

मेगा कैंप का औपचारिक शुभारंभ उद्घाटनकर्ता पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना की मेयर सीता साहू तथा विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार के अध्यक्ष डॉ० विनय बहादुर सिन्हा, श्री गुरु गोविंद सिंह जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ० राजेश रंजन चौधरी आदि मौजूद रहे।

अतिथियों का स्वागत शाखा अध्यक्ष गोविंद कनोडिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुमन पोद्दार ने किया।
उद्घाटन सत्र में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि मेगा कैंप के आयोजन से क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को बहुत मदद मिलेगी।

उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त किया कि रेड क्रॉस प्रांगण में प्रस्तावित ब्लड बैंक भवन के निर्माण के लिए न केवल टेंडर जारी हो चुका है बल्कि फरवरी 2023 तक शिलान्यास हो जाने की भी उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि प्रांगण में अर्बन हेल्थ सेंटर की स्थापना का मार्ग भी प्रशस्त हो चुका है ।

Advertisements
Ad 1

भविष्य में ये दोनों ही क्षेत्र की पीड़ित मानवता के लिए बड़े सहायक साबित होंगे उपस्थित मरीजों एवं डॉक्टरों को संबोधित करते हुए पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पटना सिटी शाखा बहुत अच्छा काम कर रही है तथा वह यह कोशिश करेंगी कि जल्द ही मंगल तालाब के चारों ओर रोड की न केवल रिपेयरिंग हो बल्कि उसे समुन्नत बनाया जाए ।

इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार के चेयरमैन डॉ० विनय बहादुर सिन्हा ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया तथा अपने इस संकल्प को दुहराया कि प्रांगण में ब्लड बैंक तथा अर्बन हेल्थ सेंटर का परिचालन वर्ष 2023 के अंत तक हो जाएगा।

इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० एस० के० पंसारी के योगदान-अवदान की न केवल चर्चा की गई बल्कि उन्हें विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उन्हें दुशाला, पेंटिंग तथा प्रशस्ति-पत्र आदि प्रदान किया गया।

उद्घाटन सत्र पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी-शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी पटना सिटी के उपाध्यक्ष रमेश कुमार अम्बष्ठ, सचिव अवधेश कुमार सिन्हा,सदस्य राजकुमार गोयनका, वरीय समाजसेवी अमित कानोडिया,नरेश सुलतानिया, विजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

मेगा हेल्थ कैंप में मारवाड़ी महिला समिति का विशेष रूप से सहयोग रहा । मारवाड़ी महिला समिति, पटना सिटी शाखा की अध्यक्षा उमा लाडिया विनीता डोकानिया श्वेता ड्रोलिया सुल्तानिया, इंदु अग्रवाल, श्वेता कानोडिया आदि विशेष रुप से सक्रिय रहीं।

इसके साथ ही, कैंप के सफल संचालन में शशिशेखर रस्तोगी, पटना सिटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड० संजय कुमार सिन्हा,समाजसेवी अमित कानोडिया , शिवप्रसाद मोदी,रो० राजेश बल्लभ, रो० संजीव कुमार यादव, रो०रविशंकर प्रीत,प्रकाश सुल्तानिया ,पवन सिंघानिया, रो०अमित कुमार ,सात्विक कानोडिया , अरुण मोदी,बंटी ड्रोलिया, उत्कर्ष कानोडिया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

error: