[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी में रो० कृष्ण कुमार यादव के पिता स्व हीरा लाल यादव जी के पुण्य तिथि के अवसर पर एक मेगा डेंटल कैम्प का आयोजन सदर गली स्थित न्यू किड्स केअर स्कूल में किया गया. जिसमे करीब 200 बच्चों एवम अभिभावक को इसका लाभ मिला. रोटरी कल्ब के मेंबर डॉ० अमित कुमार के देखरेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्य्क्ष डॉ० महताब अहमद, चेयरमैन पूर्व अध्य्क्ष कृष्ण कुमार यादव, डायरेक्टर राजेश बल्लभ, एजी विजय कुमार यादव को चेयरमैन मो० आसिफ, रो० अमित कुमार सिंह एवम रो० रणधीर कुमार शामिल थे।