बिहार

पटना नगर निगम के होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ नागरिक अधिकार मंच की बैठक

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स को तीन गुना बढ़ाने के फैसले के खिलाफ नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले जनता और व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल शुभ-सार्थक के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व उपमहापौर सह पार्षद विनय कुमार पप्पु ने की। बैठक में उपस्थित आम जनता और व्यापारियों ने नगर निगम के इस फैसले को असंवैधानिक बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया।

विनय कुमार पप्पु ने कहा कि नगर निगम गठन के बाद से अब तक सिर्फ दो प्रकार से ही होल्डिंग टैक्स लिया जाता था—आवासीय और गैर-आवासीय। लेकिन अब सरकार ने गैर-आवासीय होल्डिंग टैक्स में व्यवसाय के आधार पर अलग-अलग दरें लागू करने का फैसला किया है, जो पूरी तरह गलत और अव्यवहारिक है।

लिखित रूप में की गई मांग-

Advertisements
Ad 1

बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि नगर निगम मंत्री और महापौर को लिखित पत्र देकर तीन गुना होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने की मांग की जाएगी।

व्यापक विरोध की रणनीति तैयार-

यदि इस निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है, तो व्यापारिक प्रतिष्ठानों और भवनों पर “3 गुना होल्डिंग टैक्स वापस लो” लिखे बैनर-पोस्टर लगाए जाएंगे।लगातार विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। बैठक में व्यापारी संगठनों, स्थानीय नागरिकों और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और इस निर्णय को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: