फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना के फुलवारी शरीफ में प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा आयोजित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सभी प्रकार के नियोजित एवं नियमित शिक्षकों की एक बैठक फुलवारी शरीफ में भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में हुई . बैठक का एक सूत्र उद्देश बिहार सरकार की अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 में संशोधन करने के लिए शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा चलाए जाने वाले आंदोलन पर विचार विमर्श करना था. इतना ही नहीं इस बैठक में बताया गया कि सभी शिक्षकों को कोटि और संवर्ग का भेदभाव छोड़कर सक्रिय रूप से आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आह्वान किया गया है.
सभा को बारी-बारी से जिला सचिव प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट रविंद्र कुमार राज्य सचिव प्राथमिक शिक्षक संघ मोहम्मद नसीम अहमद जिला अध्यक्ष नसीम अख्तर एवं सभा अध्यक्ष गोपाल रविदास बारी बारी से संबोधित किया . सभी वक्ताओं ने सरकार से अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 में संशोधन करते हुए पूर्व से नियोजित सभी प्रकार के शिक्षकों को बिना किसी भेदभाव व परीक्षा के राज्य कर्मी का दर्जा देने का आह्वान किया गया. सभा के संचालन संजर अंसारी ने किया. इसके अलावा इसमें संजय पाल सुनील कुमार जफर एहसान अनवर मनोज कुमार समेत मुस्तफा आजाद अखिलेश कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक संघ के लोग मौजूद रहे.