बिहार

वक्फ बिल पर फुलवारीशरीफ में विशाल प्रतिवाद दिवस

फुलवारीशरीफ(अजीत): वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ इंसाफ मंच के बैनर तले 10-11 अप्रैल को राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस आयोजित किया गया. मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से यह प्रतिवाद ईशोपुर से जुलूस के रूप में प्रारंभ हुआ, जो थाना के पास एक जनसभा में तब्दील हो गया.

इस सभा की अगुआई भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है और यह एक काला कानून है, जो अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास करता है.

जनसभा में इंसाफ मंच, भाकपा माले और राजद के कई नेताओं ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए. राजव्यापी प्रतिरोध दिवस को मो. गोल्डन खान ने संबोधित करते हुए कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है, हर छोटे तबके को बारी-बारी से परेशान किया जा रहा है. इस सरकार के द्वारा उनके अधिकारों को कुचला जा रहा है.

राजद नेता कौशर खान ने संबोधित करते हुए कहा कि यह संघी सरकार हमारे अधिकारों पर हमले कर रही है और मुस्लिम समुदाय को डराना चाहती है, परंतु यह भारत है, यह देश संविधान से चलेगा, ना कि मनुस्मृति से.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

वहीं स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने प्रतिरोध मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, लगातार दलितों, वंचितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के अधिकारों पर हमले हो रहे हैं. सत्ता में संघी मानसिकता के लोग बैठे हुए हैं और देश को मनुस्मृति से चलाना चाहते हैं. परंतु उनकी मानसिकता कभी कामयाब नहीं होने दी जाएगी. वक्फ संशोधन कानून लाकर मुस्लिमों पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है, जिसके कारण पूरे देश में मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है.

इस कानून के विरोध में पूरे भारत के कोने-कोने में न्याय पसंद और संविधान में विश्वास करने वाले लोग मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को बचाने के लिए आंदोलित हैं. इस सरकार को वक्फ संशोधन कानून को तुरंत वापस लेना चाहिए.

इस प्रतिरोध मार्च में भाकपा माले नेता साधुशरण, देवीलाल पासवान, शरीफा मांझी, मोहम्मद गोरख, मो. सफ़ीक, अनिल चंद्रवंशी, नौलेश यादव, राजद नेता छोटे खान, गोल्डन खान, मो. आमिर सहित सभी वक्ताओं ने एकमत से इस बिल को संविधान विरोधी और समुदाय विशेष पर हमला करार देते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की.

Related posts

लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण की व्यवस्था किए जाने की मांग करके तेजस्वी जी ने ऐतिहासिक बातें की है : कुमर राय

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की बनाई अनोखी तस्वीर, लिखा, “बिहारी बाबू को बिग कांग्रेट्स”

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर की हत्या!

error: