बिहार

फुलकाहा के लक्ष्मीपुर में बाइक सवार शराब तस्कर ने एक युवक को मारी टक्कर

अररिया, रंजीत ठाकुर। अररिया जिले के फुलकाहा थाना  अंतर्गत बथनाहा बीरपुर मुख्य मार्ग में लक्ष्मीपुर चौक के समीप बुधवार की सुबह क़रीबआधे दर्जन बाइक सवार शराब तस्कर तेज रफ्तार से पश्चिम दिशा की ओर जा रहे थे जिसमें एक बाइक सवार शराब तस्करों ने तेज रफ्तार में एक युवक को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक पोसदाहा पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी विजेंद्र यादव के 25 बर्षीय पुत्र राजेश कुमार यादव बताया जा रहा है। मौके पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज तक इलाज जारी है।

घटना के बाद ठोकर मारकर भाग रहे शराब तस्कर नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुर पश्चिम स्थित साहेबगंज निवासी रविंद्र कुमार यादव पिता कपिलदेव यादव को ग्रामीणों ने 60 बोतल दिलवाले नामक नेपाली शराब सहित एक चोरी की हीरो ग्लैमर बाइक संख्या-बी आर 38 डब्लू 2809 पकड़ लिया तथा आरोपित युवक को पड़कर ग्रामीण अपने कब्जे में रखा जिसके बाद बरामद बाइक व शराब को फुलकाहा पुलिस के हवाले कर दिया है। आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों ने बथनाहा बीरपुर मार्ग में लक्ष्मीपुर चौक के समीप करीब दो घंटे तक जामकर एसएसबी एवं पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Advertisements
Ad 2

घटना की सूचना मिलने पर फुलकाहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकार शांत कराया तथा अवरुद्ध सड़क को चालू कराया वहीं शराब तस्कर को पीछा करने जा रहे स्थानीय ग्रामीणों में से तस्करों ने दो युवक को मधुरा उत्तर स्थित कोशी नहर के समीप से पकड़कर बंधक बनाकर घर में बंद कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक में पोसदाहा पंचायत के मिर्जापुर वार्ड संख्या एक निवासी ब्रिटिश कुमार पिता ब्रह्मदेव यादव तथा लक्ष्मीपुरा वार्ड 10 निवासी मिथिलेश कुमार पिता रामदेव यादव बताया जा रहा है

जिसका हीरो सीडी डीलक्स बाइक एवं 2500 रुपया नगद एक मोबाइल तस्करों ने बंधक बनाकर छीन लिया। बंधक बनाए जाने की सूचना जब स्थानीय ग्रामीण एवं पुलिस को मिली तो दर्जन ग्रामीण एवं फुलकाहा पुलिस नरपतगंज नगर पंचायत के साहेबगंज गांव में तस्कर के घर पहुंच कर बंधक बनाए घायल दोनों युवक को मुक्त करवाया तथा घायलों को नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया। वहीं फुलकाहा थाना अध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि पीड़ित के द्वारा गुरुवार की सुबह तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पीड़ित अगर आवेदन नहीं देता है तो हो पुलिस के बयान पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

Related posts

पटना के बाईपास में चार दिनों से लापता युवक का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद

पटना में वर्चस्व जमाने को लेकर जमकर गोलीबारी, एक की मौत व दो घायल!

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या