क्राइमबिहार

देर रात्री अज्ञात चोरों ने बथनाहा हाट चौक स्थित कई दुकानों में की चोरी!

अररिया(रंजीत ठाकुर): बीते बुधवार की देर रात्री बथनाहा हाट चौक पर एक किराना दुकान सहित कई अन्य दुकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं एक किराना दुकान के मालिक पवन कुमार साह ने बताया कि हमारे किराने की दुकान का ऊपर के छत का टीना(चतरा) को उखाड़ कर किराना के कई समान लेकर चोर भाग गया साथ ही नगद तीन से चार हज़ार का सिक्का तथा लगभग 15 से 17 हज़ार का किराना समान जिसमें रजनीगंधा पानमसाल, सिगरेट सहित अन्य कीमती सामग्री शामिल है।वहीं हाट चौक पर ही एक “न्यू निधि ज्वेलर्स”की दुकान के पिछे भाग में लगी खिड़की को तोड़ने का प्रयास किया।हालांकि आभूषण कि दुकान से आभूषणों की चोरी करने में चोर असफल रहा। वहीं घटना के बाद कलानंद मिश्रा बथनाहा वार्ड संख्या एक निवासी ने बीते रात अपने घर के आसपास अज्ञात व्यक्तियों की आहट व कमरे की दरवाजा का ताला टूटने पर बथनाहा ओपी में आवेदन देकर शिकायत किया है। वहीं हाट चौक पर उक्त चोरी की घटना में रात में गश्ती कर रहे गार्ड द्वारा चोरो से भीड़ने तथा खदेड़कर भगाने की बात स्थानीय लोगों ने बताया कहा की चोरों से गार्ड का हाथापाई की बात भी बताई जा रही है।वहीं उक्त संबंध थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी की घटना घटी है।पुलिस जवान नहीं बल्कि चौकीदार द्वारा चोरों को खदेड़ने के दौरान फिसल गए थे और चोर भागने में सफल रहा उन्होंने बताया की संदिग्धो पर नजर रखा जा रहा है जल्द ही चोर पुलिस गिरफ्त आ जायेगा।

Advertisements
Ad 1

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास

error: