पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): माहुरी वैश्य संघ पटना सिटी ने कुलदेवी माँ मथुरासिनी महोत्सव का आयोजन किया गया। कुलदेवी मां मथुरासिनी की विशाल शोभायात्रा अरोड़ा हाउस हाजीगंज से निकलकर मारूफगंज होते हुए मालसलामी से फिर अरोड़ा हाउस में आकर कुल देवी मां मथुरासिनी की पूजा अर्चना, प्रसाद वितरण के साथ शाम 5:00 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया ।फिर 6:00 बजे शाम से कुलदेवी माँ मथुरासिनी का (जागरण) चौकी रखी गई।
इस आयोजन में माहुरी वैश्य संघ अध्यक्ष श्री मुन्ना राम कपसिमें, सचिव श्री रिंटू कुमार बरहपुरिया, महिला समिति अध्यक्ष बबीता सेठ, सचिव रुचिता नवदिया, सूचना एवं मीडिया प्रभारी अमर नाथ सेठ, सत्यनारायण प्रसाद कन्धवें, रवि भूषण शाह जी, सचिन कुमार लोहानी बबलू , दीपक कुमार चरणपहाड़ी, पप्पू साह, प्रहलाद कपसिमें, सुनील सेठ, मनोज भदानी, सतीश बरहपुरिया जी, पारस लोहानी, दीपक कुटरियार का कार्यक्रम में योगदान अतुल्य रहा।विशेष अतिथि में महामंडल के श्री आलोक नंदन चरणपहाड़ी, श्री कपिल प्रसाद कंधवे, माहुरी चर्चा के भक्ति माथुर जी वार्ड पार्षद ६७ श्री मुन्ना जयसवाल, मेयर श्रीमती सीता साहू जी की उपस्थिति रही।