बिहार

काइनेसिस इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया

पटनासिटी, (न्यूज क्राइम 24) कटरा बाजार स्थित काइनेसिस इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन रिकाबगंज स्थित बड़ी संगत परिसर में सम्पन्न हुआ। वार्षिक समारोह का उद्घाटन विद्यालय की प्रबंध निदेशिका कैप्टेन प्रीति सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण एवं किफ़ायती शिक्षा देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्य अतिथि पूर्व उपमहापौर मीरा देवी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में ऐसे प्रतिष्ठित विद्यालय का होना गर्व की बात है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे वरीय शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अल्पकाल में विद्यालय ने अपनी जो पहचान बनाई है वह सचमुच एक बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका रानी मिश्रा,नित्यानंद मौर्य ,अवध प्रसाद,धर्मेन्द्र कुमार,नागेन्द्र प्रसाद, अमरजीत कुमार आदि विशेष रूप से सक्रिय रहे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में स्कूली छात्र-छात्राओं ने समूह-नृत्य

Advertisements
Ad 1


‘भारतीय जवानों की पराक्रम गाथा’ की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इसी तरह नृत्य-नाटिका ‘बापू का जीवन संघर्ष एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम ‘ की प्रभावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों की ख़ूब तालियाँ बटोरी। एक अन्य प्रस्तुति में जन-जन के आराध्य ‘पुरुषोत्तम राम की वीरतापूर्ण छवि एवं उनकी महिमा’ पर आधारित समूह-नृत्य ने उपस्थित जनसमूह का हृदय भक्ति-भाव से भर दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कैप्टेन चंदन सिंह, अवधेश कुमार यादव, महिपाल सिंह, श्रवण मेहता, बैंकर विजय कुमार, अच्छेलाल यादव, पंकज कुशवाहा, अरुण साव, अतुल मेहता, राजू यादव, राजेन्द्र मेहता, एड०रघुवीर राय, शिव महतो, अजय मेहता, सुजाता मेहता, नीरज कुमार, मनोज मेहता आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही, कार्यक्रम में दर्ज़नों शिक्षक तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन जयशंकर प्रसाद पिंटू एवं सुमित कुमार ने किया।

Related posts

न्यायालय आदेश अनुपालन हेतु पुलिस मुख्यालय से पीड़ित भू-स्वामी की गुहार

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

error: