बिहार

खत्री सभा बिहार ने किया सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): आज खत्री सभा बिहार ने जरूरतमंद लोगों के बीच सैकड़ों कम्बल वितरण किया. अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा ने बताया की पप्पू खत्री के निवास पर खत्री समाज के लोगों ने कई जरूरतमंद सैकड़ो लोगों के बीच कम्बल वितरण किया खत्री सभा बिहार निरंतर सेवा के कार्य मे अग्रसर है. इस आयोजन में पप्पू खत्री जी को सदस्यता अभियान में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया. सभी खत्री भाइयों ने नववर्ष पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. खत्री सभा बिहार सदा ही सेवा ही धर्म है संदेश से कार्य करता रहेगा.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा, महामंत्री दिलीप कुमार मेहरा, संरक्षक राकेश कक्कड़, बी एन कपूर, कोषाध्यक्ष प्रेम खन्ना, पप्पू खत्री, मानस कपूर, विशाल मेहरोत्रा, डियूत टंडन, अरुण खत्री, परमिल मेहरोत्रा, अनूप टंडन, अनिल चोपड़ा, भूषण खत्री, सेवताब धीर, धनंजय खत्री, दीपक अरोड़ा, राम टंडन, अमित खत्री, ललित अरोड़ा सभी उपस्थित थे।

Related posts

अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी को मिला ब्लड स्टोरेज यूनिट का लाइसेंस, लोगों को मिलेगा लाभ

पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को किया जप्त!

चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार!