बिहार

कारगिल चौक से एन.आई.टी. मोड़ तक डबल डेकर फ्लाईओवर का हुआ शिलान्यास एवं कार्यारंभ

Advertisements
Ad 4

पटना(आदर्श, न्यूज़ क्राइम 24): अशोक राजपथ स्थित कारगिल चौक से एन.आई.टी. मोड़ तक डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास एवं कार्यारंभ बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, बिहार विधान परिषद् के सदस्य श्री नीरज कुमार, कुम्हरार के विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृत कुमार मीणा, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष श्री पंकज कुमार पाल, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री पंकज कुमार सहित पथ निर्माण विभाग के वरीय अधिकारी, अभियंतागण एवं स्थानीय सम्मानित नागरिकगण उपस्थित थे. इस अवसर पर अपने संबोधन में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विकास की रफ्तार के लिए अच्छी सड़कों का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का नतीजा है। इस फ्लाईओवर के बन जाने से अशोक राजपथ पर सफर करने वाले लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि 2005 के पहले के बिहार को जिन्होंने देखा है, उन्हें मालूम है कि बिहार की सड़कें किस प्रकार जर्जर थी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के कार्यकाल में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की शुरुआत हुई। देश के प्रमुख शहरों को फोरलेन सड़कों से जोड़ने की योजना पर काम हुआ, जिससे देश में विकास योजनाओं ने नई अंगड़ाई ली। हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी ने बिहार के अंदर पुल-पुलियों का जाल बिछाकर प्रदेश में विकास को नई रफ्तार दी। पी.एम.सी.एच. को अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में विकसित करने योजना पर कार्य प्रारंभ कराया। इस डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण हो जाने से राजधानी पहुंचने वाले एवं पीएमसीएच जाने वाले वाले लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी.

Advertisements
Ad 2

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बिहार के विकास की जो गाथा लिखी है, उसे आगे आने वाली पीढ़ी सदैव याद रखेगी। उन्होंने इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग, बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारी एवं अभियंताओं को भी अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि बिहार को विकसित बिहार और संपन्न बिहार बनाने के संकल्प सभी वर्गों के सहयोग से हम पूरा करेंगे. इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन इस अवसर पर स्वागत भाषण करते हुए अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक के 2.2 किलोमीटर लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तीन वर्षों में पूर्ण होगा। इसके निर्माण पर 422 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस फ्लाईओवर का निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।

Related posts

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगजनों ने लगाए चौके छक्के

एनसीसी कैडेट्स तथा एसएसबी के द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए निकली हुई रैली

घूरना के महेशपट्टी गांव में एसएसबी द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन