अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा थाना पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपाचे मोटरसाइकिल के साथ दो तस्कर को 14 किलो गाजा के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गिरफ्तार तस्कर मानिकपुर पंचायत के वार्ड- दस निवासी दिलखुश कुमार राम पिता नुनु लाल राम एवं पिंटू कुमार यादव पिता शत्रुघ्न यादव है।
उक्त दोनों व्यक्ति के पास से पुलिस ने दो मोबाइल को भी जप्त कर लिया है। इस बाबत फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों गाजा तस्कर से गहन पूछताछ के बाद कांड दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु आज शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।