बिहार

बस चलाने हेतु जाप नेता ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

मनेर(आनंद मोहन): मनेर से पटना गांधी मैदान तक सरकारी बस बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के तहत चलाने हेतु जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) जाप के युवा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने सुबे के परिवहन मंत्री शीला कुमारी को पत्र लिख तत्काल 4 बस चलाने का आग्रह किया है। जाप नेता ने अपने पत्र में लिखा है कि मनेर राजधानी पटना का अभिन्न अंग है आए दिन यहां से लोग अपने काम से ड्यूटी, छात्र-छात्रा पढ़ाई के लिए पटना व दानापुर कॉलेज, कोचिंग संस्थान, अधिवक्ता दानापुर समेत पटना कोर्ट आदि विभिन्न जगहों पर आना-जाना होता है| एक बहुत बड़ी आबादी को अपनी जरूरत के हिसाब पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आवागमन करना पड़ता है चुकी वर्तमान समय में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य बढ़ जाने इसका असर यातायात पर बहुत परा है और ऑटो, बस समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के किरायों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है लोग ओने-पौने दाम में सफर करने को मजबूर हैं। ऐसे में एक बड़ी आबादी को सरकार से ही उम्मीदें हैं जिस प्रकार से विभाग के द्वारा पटना गांधी मैदान से बिहटा आईआईटी गेट तक बस चलाया जा रहा है जिससे लोगों को काफी सहूलियत हो रही है.

Advertisements
Ad 1

ठीक उसी प्रकार से मनेर विधानसभा की जनता को खासकर मनेर प्रखंड के लोगों को बड़ी इच्छा व जरूरत है कि परिवहन विभाग मनेर से दानापुर अनुमंडल कार्यालय, बाजार, कचहरी , दीघा होते हुए पटना गांधी मैदान तक विभाग द्वारा चला जा रहे बसों का आनंद लेसके स-समय अपने प्रतिष्ठान, कार्यालय, दफ्तर, कचहरी, कॉलेज व शिक्षण संस्थान पहुंच सके इससे लोगों को काफी सहूलियत और बढ़ती किराए व औने- पौने दाम से कुछ निजात मिलेगा और बड़ी आबादी इससे लाभान्वित होगी. उन्होंने पत्र के माध्यम से तत्काल चार बसें मनेर से पटना गांधी मैदान तक चलाए जाने का मांग परिवहन मंत्री शीला कुमारी से किया है, जिसकी एक प्रतिलिपि कॉपी परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को भी भेजा हैं।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव

error: