अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज अंचल क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर शनिवार 23 जनवरी समय करीब 11:00 बजे से फुलकाहा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया. बताते दे कि अंचल कार्यालय से अंचल निरीक्षक दिलीप कर्ण जनता दरबार में मौजूद थे जिसमें कुल 14 मामले का सुनवाई हुआ सात मामले का दोनों पक्षों के सुनने के बाद निष्पादन किया गया।अन्य सात मामले को लेकर दोनों पक्षों को अगले जनता दरबार में साक्ष्य के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। वही जनता दरबार में मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण में लोजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार, पूर्व मुखिया विनोद यादव, पंचायत समिति सदस्य कृष्ण देव यादव, पंचायत समिति सदस्य संजय यादव, आदि ग्रामीण मौजूद थे।