बलिया, संजय कुमार तिवारी। खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के पंदह ब्लॉक के पूर राजवाहा ( नहर ) में सिंचाई विभाग के द्वारा जनपद में नहरों की सील्ड सफ़ाई कराई जा रही है जहां नहरों में पोकलैंड मशीनें लगाई गई है। इन पोकलैड मशीनों से नहरों की साफ सफाई कराई जा रही है लगभग जनपद की नहरों की सील्ड सफाई के नाम पर करोड़ों रूपये आए है लेकिन नहरों की साफ सफाई को देखेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे।
पोकलैंड मशीनों से के पीछे देखिए तो नहर में मशीन नीचे दिखाई दे रही है और जहां सफाई कर रही वहां मिट्टी डालकर नहर को बरोबर कर रही है।जरा गौर से देखिए पोकलैंड मशीन के द्वारा नहर की सील्ड सफाई की जा रही है तो दूसरी तरफ से साफ करती हुई आगे बढ़ी मशीन बढ़ गई है लेकिन पीछे सफाई हुई नहर की पुलिया को देखिए तो आप कहेंगे की नहर की सील्ड सफाई अच्छी हुई है नहर की पुलिया में मिट्टी का टीला लगा हुआ है और घास फूस भी लगा है और पोकलैंड मशीनों से नहरों की सफाई कर दी गई लेकिन पुलिया की सफाई नही हुई है। ऐसे में सिंचाई विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक नहरों की सफाई पर नजर बनाए हुए है लेकिन ठेकेदार के द्वारा नहर की सफाई पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की नजर नहीं आ रही है। कि उनकी नहर की सफाई कैसे हो रही है और ठेकेदार चुना लगा दे रहे है।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कैसे नहरों की सफाई की निगरानी कर रहे है कि नहरों सफाई नही दिख रही है या कही अधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत तो नही।वही ग्रामीण ने बताया कि यह पूर राजवाहा है जो लगभग 24 किलो मीटर की है यह नाम मात्र के लिए सफाई हो रही है जो शासन का पैसे का लूट मची हुई है बस चिकन चाकन करके पैसा लूट रहे है दोनो तरफ से मिट्टी काटकर मिट्टी को समतल कर दिया जा रहा है पुलिया में मिट्टी भरी हुई है बस नहर को देखने में लग रही है की सफाई हुई है। हालांकि जब सिंचाई विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस मामले पर बोलने से साफ इंकार कर दिया है।