बिहार

प्राथमिक विद्यालय श्यामनगर में एमडीएम योजना में अनिमितता

अररिया, रंजीत ठाकुर  नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के प्राथमिक विद्यालय श्यामनगर में बच्चों के एमडीएम योजना में बरती जा रही थी अनिमितता। ग्रामीणों ने कहा प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा की जा रही है एमडीएम योजना में भारी घोटाला। ग्रामीणों के सूचना पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पी एम पोषण योजना अररिया ,ने सोमवार को उक्त विद्यालय पहुंच कर योजना से संबंधित बच्चों की उपस्थिति पंजी एवं मीनू पंजी तथा उपस्थित बच्चों से पूछताछ किया।

Advertisements
Ad 2

जांच में पदाधिकारी को कई अनिमितता सामने आया। अनियमित को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना अररिया ने कार्यालय पत्रांक-804 दिनांक-01 जुलाई 2024 पत्र के माध्यम से प्रधानाध्यापक से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण कि मांग की गई है । अब देखना आया है कि जांच के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है या फिर जांच में लीपा पोती कर दिया जाता है।

Related posts

रुपौली का एक-एक मत विकास के नाम पर होगा : ललन सर्राफ

पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

राजद का 28वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा : एजाज अहमद