पटना(न्यूज क्राइम 24): बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर मेडियट का परीक्षा आज से प्रारम्भ हो गया है। इसके लिए 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पहले दिन पहली पाली में गणित और दूसरी मे हिंदी की परीक्षा ली जाएगी।
पहली पाली की परीक्षा 9.30 से प्रारंभ होकर 12.45 तक चलेगी। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली जा रही है। इस इन्टर मेडियट परीक्षा में लगभग 13 लाख से ऊपर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।
कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसके लिए समिति की ओर से बिडियो फोटो ग्राफी के साथ- साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाई गई है। सभी परीक्षा केंद्र पर 144 धारा लगाया गया है, साथ ही दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। जूता मोजा को वर्जित रखा गया। छात्र परीक्षा केंद्र से बाहर जूता मोजा और घड़ी उतार कर जायेगे। कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस परीक्षण केंद्र में ले जाने पर प्रतिबंध हैं।परीक्षा का संचालन करने के लिए परीक्षा समिति ने इंटर काउंसिल में कंट्रोल रूम बनाया गया है।