बिहार

श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय में इंडक्शन मीट का आयोजन

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय के गुरु अर्जन देव सभागार में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०)कनक भूषण मिश्र की अध्यक्षता में इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। इस इंडक्शन मीट का आयोजन महाविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास अध्ययन तथा दर्शनशास्त्र के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कनक भूषण मिश्र ने किया तथा अध्यक्षता विभागीय अध्यक्ष डॉ अंबुज किशोर झा ने किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कनक भूषण मिश्र तथा मंचासीन सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

तत्पश्चात विभागीय अध्यक्ष डॉ० अंबुज किशोर झा के द्वारा अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ तथा मेमेंटो देकर स्वागत किया गया। विभाग के शिक्षकों तथा छात्र/छात्राओं के द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ अंबुज किशोर झा को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। अपने प्रस्तावित भाषण में डॉ अंबुज किशोर ने विस्तारपूर्वक व्याख्या किया तथा छात्रों को नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग ने छात्रों को महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति बनाए रखने की सलाह दी। डॉ ज्योति शंकर सिंह विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि आप सभी छात्र छात्राएं सौभाग्यशाली है जिन्हें नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम के अंतर्गत नामांकन कराया गया है। आप सभी का महाविद्यालय परिवार हार्दिक स्वागत करता है, अभिनंदन करता है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कनक भूषण मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय परिवार आपका स्वागत के लिए तैयार हैं। महाविद्यालय आपको सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करेगा। महाविद्यालय में सभी कार्यरत शिक्षक अनुभवी एवं विद्वान है तथा पढ़ाने के लिए तत्पर है । उन्होंने अपने भाषण में नई शिक्षा नीति 2020 की विशेषताओं का उल्लेख किया तथा छात्रों को सभी प्रकार के सहयोग के लिए वचन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग सैतिश वर्ष के बाद देश में नई शिक्षा नीति आई है। आज इस नई शिक्षा नीति को देश के युवाओं को आवश्यकता है ।छात्रों के हितों को ध्यान में रखने हेतु नई शिक्षा नीति भारत सरकार ने लायी है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक डॉ फजल अहमद,डॉ करुणा राय, डॉ पुष्पा सिन्हा, डॉ मो. अब्बास, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ विजय नारायण सिंह,डॉ सुबोध कुमार सिंह, डॉ इस्लाम अहमद, डॉ अनजानी कुमार, डॉ नन्द कुमार यादव, डॉ रेश्मा सिन्हा, डॉ अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी,डॉ सुनील कुमार, डॉ सुशील कुमार, डॉ सुनील कुमार गुप्ता, डॉ विनय कुमार आंबेडकर, डॉ प्रीति कुमारी तथा छात्र अनिकेत, सतीश पप्पू, प्रेम बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन आइ.क्यू.ए.सी तथा महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार ने किया। मंच का संचालन राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ उमेश कुमार ने किया। वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी प्रतिनिधियों के बीच अल्पाहार बांटा गया तथा फोटो सेशन का भी आयोजन किया गया।

Related posts

संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हनुमान जी की नगर भ्रमण यात्रा मैं उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

संपतचक में लग्जरी वाहन में रखा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, तीन शातिर धंधे बाज पकड़े गए

कड़कड़ाती ठंड व लगे कोहरे में भी मध्य विद्यालय नवाबगंज में बच्चों की संख्या में वृद्धि