अररिया(रंजीत ठाकुर): बिहार पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को जिला मुख्यालय स्थित sc-st थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क और साइबर थाना का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डीजीपी आर एस भट्टी ने पटना से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से महिला हेल्प डेस्क और साइबर थाना का उद्घाटन किया।
इस मौके पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष शिव शरण शाह, महिला थाना अध्यक्ष मेनका रानी sc-st थाना अध्यक्ष पवन पासवान के साथ थाना में कार्यरत पुलिसकर्मी मौजूद थे । उद्घाटन से पहले पटना में आयोजित पुलिस विभाग के कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा उसके बाद अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने हेल्पडेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी होंगे। इस मौके पर मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र ,उप मुख्य पार्षद गौतम साह, समाजसेवी सुष्मिता ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।