औरंगाबाद(प्रमोद कुमार सिंह): औरंगाबाद जिले के देवनगरी प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देव में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी एवम प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किया उद्घाटन। बताते चले की यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा।
इस कार्यक्रम में औरंगाबाद जिले के 6 विधायक के साथ साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे। यह देव के तीर्थ स्थल देव में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ कर दिया है।
इस दौरान कई बड़े नेता तथा गणमान्य लोग उपस्थित हुए उद्घाटन के बाद कई बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी महोत्सव के दौरान विश्व के इकलौते पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। वही इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।